मप्र: लॉकडाउन का 21वां दिन / अब तक 731 संक्रमित: 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई, मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य जहां मरने वालों का आंकड़ा 50 हुआ
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह संख्या 731 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें इंदौर से हैं। इनके अलावा, भोपाल में चार, उज्जैन में 6, खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई। मध्यप्रदेश देश में …