उत्तर प्रदेश में संदिग्ध मरीज मिलने बाद से अशोकनगर में वहां से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। लेकिन शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के पंजीयन न्याय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी एक निजी पारिवारिक यात्रा पर शहर में एक मंडी व्यापारी के यहां पर पहुंचे।
मंत्री जी के साथ उनका काफिला भी था। लेकिन राजघाट से अशोकनगर तक 60 किमी की यात्रा करने के बाद भी मंत्री जी के काफिले का स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं किया गया। जबकि शहर में कई स्थानों पर उन्होंने हाथ भी मिलाया और उनके काफिले में शामिल लोग शहरवासियों के टच में भी आए। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम तो किए लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण कराना भूल गए।
एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम देश भर में चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले वासी जागरुकता को लेकर चिंतित नहीं हैं। अभी भी लोग हाथ मिलाने से लेकर कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव के लिए दिए निर्देशों पर अमल करते नहीं दिख रहे हैं।
अभी सुधार की यहां जरूरत
- धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित होने का सिलसिला जारी है।
- सब्जी मंडी, अनाज मंडी में भी हर दिन भीड़ एकत्रित हो रही है।
- बस स्टेड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार में फिलहाल कोई बदलाव नहीं दिखा है।
- मात्र 5 प्रतिशत लोग ही मास्क या मुंह ढकें नजर आ रहे हैं।
यूपी अलर्ट पर फिर भी नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने हाथ मिलाए
शुक्रवार को यूपी के पंजीयन न्याय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी एक निजी पारिवारिक यात्रा पर शहर में पहुंचे। उनके साथ काफिला भी था। यूपी अलर्ट पर है। ऐसे में मंत्री जी के अलावा उनके काफिले का स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं किया गया। जबकि इस बीच वे लोगों से हाथ मिलाते रहे।
विदेश से आए युवक की जांच करने 10 दिन बाद पहुंची टीम
शाढ़ौरा में 10 दिन पहले थाईलैंड की यात्रा से वापस लौटे युवक की सूचना प्रशासन को मिली तो तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया, बीएमओ डॉ. शिवराज भदौरिया तथा थाना प्रभारी सुरेश चंद नागर युवक के पास पहुंचे। इसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हालाकि जांच में कोई इन्फेक्शन नहीं मिला।
फूड इंस्पेक्टर बोले,-डाल देंगे दुकानों पर ताले
खाद्य निरीक्षक विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार की शाम रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली। उन्होंने सफाई पर ध्यान देने के साथ सेनिटाइजर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दुकानों पर पर्याप्त दूरी पर ग्राहक बैठाएं। साथ ही उनके हाथ धुलवाने की व्यवस्था करें। अन्यथा दुकानों पर ताले डाल दिए जाएंगे।