कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 20 नए मामले आए। सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। अब भोपाल में मृतकों की संख्या 4 हो गई। कोरोना संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है। सोमवार काे भोपाल में केवल दो केस आए। 50 साल के राजकुमार यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनकी शनिवार को ही मौत हो गई थी। उन्हें टीबी थी। राजधानी में अब तक तीन मौतों के मामले में ऐसा हुआ है, जब कोरोना की रिपोर्ट मौत के तीन दिन बाद पॉजिटिव आई है। राजकुमार यादव की मौत के बाद सैंपल लिया गया था, जिसकी सोमवार को रिपोर्ट आई और वह संक्रमित पाया गया।
इधर, कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सोमवार से किराना स्टोर्स खोलने की अनुमति दे दी, लेकिन कैंटोनमेंट क्षेत्र की दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। आवश्यक वस्तुओं के लिए बनाए गए पास लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक मान्य होंगे। कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी किराना स्टोर खुले रहेंगे। पीडीएस राशन की सभी दुकानें भी खुलेंगी। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी किराना स्टोर में सामान की बिक्री होगी। किसी भी स्टोर के बाहर भीड़ नहीं लगानी है। जिस दुकान के आगे भीड़ लगी, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
पुलिस ने एक हजार से अधिक केस बनाए
भोपाल पुलिस ने 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान 1,017 उल्लंघन के केस दर्ज किए। इसमें ज्यादातर मामले लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का पालन न करना, बेवजह घूमना और फर्जी पास दिखाना आदि शामिल हैं। इसके साथ ही शहर में करीब 100 स्थानों को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। 43 सड़कों को ब्लॉक किया गया है और यहां पर आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
कोलार और मिसरौद नाका पर किसानों से सब्जी खरीदी जा रही है
जिला प्रशासन ने मंगलवार से किसानों के द्वारा लाई जा रही सब्जी-भाजी-फल का मिसरौद में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ नीलामी कराई। यहां पर नगर निगम द्वारा जारी किए पास वाले ऑटो और अन्य वाहनों में सब्जियां लेने वाले पहुंचे और सब्जी भरकर शहर में बेचने रवाना कर दिए गए। नगर निगम ने सब्जियों के दाम फिक्स कर दिए हैं। उससे अधिक दाम पर सब्जी बेचने पर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिस और नगर निगम का अमला सुबह 7 बजे के पहले कोलार कजलीखेड़ा, मिसरौद नाका, और अन्य जगहों पर पहुंच रहा है। वह नीलामी कराने के बाद ऑटो चिन्हित रूट पर सब्जी बेचने के लिए चले जाते हैं।
मध्य प्रदेश में 731 कोरोना संक्रमित
- प्रदेश में अब 731 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें एक यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इंदौर 411, भोपाल 164, उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 16, होशंगाबाद 15, विदिशा 13, जबलपुर 11, देवास 7, ग्वालियर 6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।
- स्वस्थ होने वाले : इंदौर 27, भोपाल 3, उज्जैन 4, खरगोन 2, जबलपुर 5, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
- मृतकों की संख्या : इंदौर 35, उज्जैन 6, भोपाल 4, खरगोन 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।